शादी के बाद पुरुष रोज रात करते हैं न? – जनसंख्या नियंत्रण समझा रहे नीतीश कुमार ने ये क्या कह दिया
बिहार में जातीय जनगणना के आँकड़े पेश कर दिए गए हैं. इसी बातचीत के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने विधानसभा में कुछ ऐसा कह दिया की बहस छिड़ गई है.
जनसंख्या नियंत्रण और महिलाओं की पढ़ाई को सीएम नीतीश ने जिस बयान से समझाना चाहा, उसपर विधानसभा के अंदर विधायक भी असहज दिखे. नितीश कुमार अपने भाषण के दौरान जनगणना नियंत्रण को समझते हुए कहते हैं –
“लड़की पढ़ लेगी अगर, तो जब शादी होगा लड़का लड़की में, ऊ तो रोज रात में जो शादिया होता है उसके साथ करता है न, तो उसी में और पैदा हो जाता है, और लड़की पढ़ लेती है तो हमको मालूम था इ उ करेगा उ ठीक है, लेकिन अंतिम में भीतर मत घुसाओ, उसको बाहर कर दो, उसी में जनसँख्या घट रहा है।”
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar uses derogatory language to explain the role of education and the role of women in population control pic.twitter.com/4Dx3Ode1sl
— ANI (@ANI) November 7, 2023
चर्चा के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में महिलाओं की साक्षरता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी. नितीश ने बताया की 2011 की जनगणना की तुलना में साक्षरता दर 61 फीसदी से बढ़कर 79 फीसदी से ऊपर हो गई है.
बीजेपी ने इसका कड़ा विरोध किया और इस तरह की भाषा की कड़ी निंदा की. वहीँ कई महिला सदस्य भी इस से काफी सर्मसार और क्रोधित दिखीं। बीजेपी बिहार ने X पर ट्वीट किया.
भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता देखा नहीं होगा।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 7, 2023
नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट "B" Grade फिल्मों का कीड़ा घूस गया है। सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए।
लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है!#MemoryLossCM #AslilNitish pic.twitter.com/WFFLrE5brT
वहीँ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, नितीश कुमार के इस बयान को sex education की बात कह कर समर्थन देते हुए दिखे.
इस मामले पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट कर के जरूर बताएं